लखनऊ। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरी सरकार, प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त कर देगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है। मगर आज राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने लॉकडाउन की अवधि को और 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।