लखनऊ। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष 30 मई को पूरा करने जा रही है। मोदी सरकार-2 की पहली वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को बधाई दिया। जिसे बीजेपी सरकार ने दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह डिजिटल माध्यम से मनाने का फैसला लिया है।
बधाई देते हुए योगी सरकार ने कहा कि भाजपा का कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक रहा है। जिसमें मोदी सरकार ने कई पहले वर्ष में ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए। बधाई देते हुए सरकार के कामों को जनता से साझा करते हुए योगी सरकार ने कहा कि भाजपा का कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक रहा है। जिसमें मोदी सरकार ने कई पहले वर्ष में ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए। योगी ने कहा वह चाहे राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम – राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं। उन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति देने की भी बात कही।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ‘हम आगे बढ़ेंगे, हम विजयी होंगे’ का एक नारा भी दिया। इसके साथ ही साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत सपना जो है उसे भी मोदी सरकार जरूर पूरा करेगी। युवाओं के लिए नई-नई योजनाएं लाए जिससे नवयूवकों को रोजगार के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी तरक्की करने का मौका मिले। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ सभी को साथ चलना सिखाया इन पांच वर्ष में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते देखा उस कार्यकाल में जहां विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी, वहीं गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर, गरीब की गरिमा भी बढ़ाई।
जब कोरोना से सभी देश जूझ रहा था। तब उसका कहर भारत पर हुआ, तो भारत और पूरे विश्व के लिए महामारी जैसा संकट बन उभरा। उस वक्त से आज सभी देशवासियों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है। आपने ये सिद्ध करके दिखाया है, कि विश्व के सामर्थ्यवान और संपन्न देशों की तुलना में भी भारतवासियों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है।
ताली-थाली बजाने और दीया जलाने से लेकर भारत की सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, जनता कर्फ्यू या देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नियमों का निष्ठा से पालन हो, हर अवसर पर आपने ये दिखाया है कि एक भारत ही श्रेष्ठ भारत की गारंटी है।
इस लॉकडाउन में हमारे श्रमिक साथी, प्रवासी मजदूर भाई-बहन, छोटे-छोटे उद्योगों में काम करने वाले कारीगर, पटरी पर सामान बेचने वाले, रेहड़ी-ठेला लगाने वाले, हमारे दुकानदार भाई-बहन, लघु उद्यमी, ऐसे साथियों ने असीमित कष्ट सहा है. इनकी परेशानियां दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे है।