मंडलायुक्तों के अधीन रहकर काम करेंगे नोडल अधिकारियों की टीमें
लखनऊ। काफी प्रयास के बाद भी कोविड-19 पर प्रभावी रोक न लग पाने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने अफसरों की विशेष टीम को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में विशेषतौर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। यह नोडल अधिकारी संबंधित जनपदों में कोरोना संक्रमण को रोकने, संक्रमित मरीजों के प्रभावी इलाज, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने व आम जनता की समस्याओं पर बारीकी नजर रखेंगे। प्रत्येक मंडल में नोडल अधिकारियों की यह टीम मंडलायुक्त के अधीन रहते हुए अपना कार्य करेगी। साथ ही मंडलायुक्त को ही रिपोर्ट देगी।
लखनऊ-मंडल में विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उदयभान त्रिपाठी, विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा अनुराग पटेल, अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश अनिल कुमार, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा पवन कुमार गंगवार, संयुक्त आवास आयुक्त लखनऊ अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन जय शंकर दुबे (पीसीएस) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह अयोध्या-मंडल में विशेष सचिव महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार लखनऊ डा. अशोक चंद्र, विशेष सचिव परिवहन विभाग लखनऊ अखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष सचिव खेल विभाग लखनऊ राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग मनोज कुमार (पीसीएस), विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग गिरीराज कुमार त्यागी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कानपुर-मंडल में गोविंद राजू एनएस. निदेशक उद्योग कानपुर नगर, डा. चंद्र भूषण विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, राम यज्ञ मिश्रा प्रबंध निदेशक लघु उद्योग कानपुर, फैसल आफताब अपर श्रमायुक्त कानपुर, शिवसहाय अवस्थी विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास विभाग, राजेश कुमार राय अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर, प्रेम प्रकाश पाल निदेशक ईएसआई मेडिकल सर्विसेज कानपुर नगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अन्य मंडलों में अफसरों की स्पेशल टीम
इसी तरह से मेरठ व मुरादाबाद-मंडल में 7 व आगरा में पांच जबकि प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट धाम, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी व देवीपाटन मंडल में 4 वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। वहीं झांसी, आजमगढ़, सहारनपुर, मिर्जापुर व बस्ती-मंडल में तीन-तीन नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई।