नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद एक ओर जहां दुनियाभर की कंपनियां मुश्किलों का सामना कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 1.68 लाख करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इस निवेश के साथ आरआईएल अपने तय समय से पहले कर्जमुक्त कंपनी बनने जा रही है। शुक्रवार को आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने निवेशकों से किया कर्जमुक्ति का वादा समय से पहले पूरा किया है।
आरआईएल ने 58 दिनों में 1.68 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री और राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि शामिल है। जियो प्लेटफार्म्स में वैश्विक निवेशकों ने 1.15 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। वहीं, राइट्स इश्यू के जरिए 53,124.20 करोड़ रुपए की राशि मिली है। आरआईएल का कहना है कि पेट्रोल-रिटेल को लेकर बीपी के साथ जॉइंट वेंचर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल निवेश बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। 31 मार्च 2020 तक आरआईएल पर 1.61 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था। ऐसे में इस निवेश के साथ आरआईएल कर्ज मुक्त हो गई है।