नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए किसी भी एग्जिट पोल ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की संभावना नहीं जताई है लेकिन दूसरी और पार्टी ने इन सभी नतीजों को खारिज कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने सभी एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने 2013 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद जताई है, जब उसने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने कोई सीट हासिल नहीं की, जिससे अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए।
सभी पांच एग्जिट पोल्स के मुताबिक ‘आप’ लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली में सत्ता काबिज होगी। सभी पोल्स में ‘आप’ को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान जताया है, जिसके मुताबिक, 70 सदस्यों वाली विधानसभा में ‘आप’ को 47 से 68 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं आप के साथ गठबंधन पर पीसी चाको ने कहा कि सबकुछ नतीजों पर निर्भर करता है। एक बार नतीजे आ जाएं, हम फिर बातचीत करेंगे। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल्स सही नहीं हैं और कांग्रेस पूर्वानुमानों से बेहतर करने जा रही है।