कोरोना महामारी व लाॅकडाउन में फंसे लोग पोर्टल पर बता सकेंगे अपनी समस्या, मिलेगी मदद
लखनऊ। कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के बीच आम जनता तक मदद पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने यूपी मित्र नाम से एक चैट पोर्टल लांच किया है। शनिवार को मीडिया में एक बयान जारी कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस नेता ने बताया है कि आम जनता को राहत पहुँचाने के लिए यह चैट पोर्टल लांच किया गया है।
इसके माध्यम से लोगों की समस्याओं को जाना जाएगा और उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों व मदद की प्रार्थनाओं पर पार्टी की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी। इन समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि सरकार लाॅकडाउन के बीच फंसे लोगों की मदद कर सके।
जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रही कांग्रेस: लल्लू
लल्लू ने बताया कि कोरोना आपदा की शुरूआत से ही पार्टी की तरफ से जनता की मदद की जा रही है। पूरे प्रदेश में हम जगह जगह रसोईघर चला रहे हैं, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में बना बनाया खाना जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहीं हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, वहां भी मदद पहुँचाईं जा रही है।
वैल्यूफर्स्ट ने निःशुल्क उपलब्ध कराई सेवा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस चैट पोर्टल का लिंक सोशल मीडिया, मैसेज व अन्य संचाल माध्यमों से शेयर करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चैट पोर्टल पर अपनी समस्याएं बता सकें। कांग्रेस के लिए इस पोर्टल को वैल्यूफर्स्ट नाम की एजेंसी ने तैयार किया है। वैल्यू फर्स्ट ने यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई है।