दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में रविवार की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए।
कोरोना संकट के बीच दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप आते ही ट्विटर पर लोग मीम्स शेयर करने में लगे हैं। कोरोना को लेकर पूरे दिल्ली में लॉकडाउन है लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं, भूंकंप आते ही लोग घर से बाहर निकलना चाह रहे हैं और वो लॉकडाउन के चलते निकल नहीं सकते हैं। इसी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर कहा कि कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया…. क्या मन में है देवा?
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पूर्वी दिल्ली था और इसके रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 3.5 मापी गई।इस भूकंप का केंद्र दिल्ली में था और इसका केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके शाम में 5.45 बजे महसूस किए गए।