नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट देेने की मांग भी की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से अपील की है कि कोरोना का टीका सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाए।
अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा कि देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। इसलिए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट और टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता को हटाया जाना चाहिए ताकि संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है। सभी लोगों में टीकाकरण से कोरोना संक्रमण पर लगाया जा सकता है।
देश के लोगों पर भी ध्यान दें पीएम मोदीः राघव चड्ढा
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि भारत ने 6 करोड़ 45 लाख डोज 84 देशों को निर्यात किया है। देश के लोगों को इतनी वैक्सीन नहीं लगाई गई जितना उन्होंने निर्यात किया है। दूसरे देशों के लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी को देश के लोगों के भी हितों की रक्षा करना चाहिए