कोरोना वायरस के डर से पूरी दुनिया खौफ में है। वही, साइबर ठगों ने कोरोना बीमार के नाम पर ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोग ऑनलाइन एन-95 मास्क और सेनिटाइजर सर्च कर रहे हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर ठग उन्हें मास्क की खरीदारी पर ऑफर देकर लूट रहे है। शहर का रहने वाला एक युवक 10 हजार रुपये की ठगी का शिकार एन-95 मास्क के नाम पर हुआ है।
कुछ लोगो ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अमेजन पर एन-95 मास्क और सेनिटाइजर सर्च कर रहे थे। सर्च के दौरान उन्होंने वेबसाइट खोली तो करीब दो करीब दो मिनट के अंदर एक फोन आया और बोला गया कि यह एन-95 मास्क और सेनिटाइजर के नाम पर कंपनी 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है।
अभी आप को एक लिंक भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करके डिस्काउंट का लाभ कमा सकते है। कॉल कटते ही लिंक आया और अमन ने जैसे ही लिंक खोला वैसे ही उसके खाते से 10 हजार रुपये साइबरों ठगों ने उड़ा लिए।