कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रविवार रात पूरे देश ने एकजुटता दिखाई। हर आम और खास आदमी ने रात 9 बजे घर की लाइटें बंद कर दीं और दीया, मोमबत्ती लेकर घर के बाहर 9 मिनट खड़े रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती और दीया जलाया और देश को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वह देश के साथ हैं। इस दौरान उनके घर एंटिलिया की सभी लाइटें बंद रहीं और सिर्फ दीयों की रोशनी रही।
इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन भी मुकेश अंबानी ने भी घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर और अन्य लोगों का धन्यवाद किया था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। उस दिन शाम 5 बजे पूरे देश ने थाली, घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग की अगुआई कर रहे लोगों का आभार जताया था।
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपए का योगदान देगी। कंपनी ने 30 मार्च को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए का योगदान देगी।
रिलायंस ने खोला पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 100 बेड की क्षमता वाले भारत के पहले कोविड-19 समर्पित अस्पताल की स्थापना भी की है। कंपनी ने बीते 23 मार्च को एक बयान में कहा था कि सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सहयोग से मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 समर्पित सुविधा स्थापित की है।