लखनऊ।कोरोना महामारी से लड़ाई के खिलाफ हजरतगंज चौराहे पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा बनाई गई पेंटिंग। पेंटिंग के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की की गई अपील। पेंटिंग में पुलिसकर्मी डॉक्टर और मीडिया कर्मियों को दी गई जगह। पेंटिंग को देखने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पेंटिंग की सराहना की।
सड़क पर चित्रकारी के जरिये कोरोना से जागरूकता की चलाई मुहिम
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को तरह- तरह के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए चित्रकारी का सहारा लिया गया है। सड़क पर ही कोरोना वायरस के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगों का चित्र बनाया गया है, और लोगों से लॉकडाउन में घर में रहने का आह्वान किया है। मार्ग से गुजरने वाले लोगों की निगाह इस पर पड़ रही है। एक बार सभी लोग बिना इसको देखे आगे नहीं बढ़ रहे हैं।
वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर कोई बचाव करने में लगा है। अधिकतर लोग ऐसे जो इस वायरस की भयावहता नहीं जान सके हैं। इन्हें जागरूक करने के लिए प्रशासन भी अपने स्तर से प्रयास कर रहा है।
राजधानी में कोरोना वायरियर्स का चित्र बनाया है। चित्र के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन में घर में रहने की अपील की जा रही है।
राजधानी के हजरतगज चौराहे पर कोविड-19 लखनऊ 2020 का स्केच बनाकर लोगो से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
कोरोना वायरस के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी के साथ मीडिया का भी स्केच बनाकर लोगो से इनके सहयोग की अपील की गई है।