नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए केस आने के बाद अब तक इस महामारी से यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इसके बाद अथॉरिटीज में हड़कंम मचा हुआ है। डर है कि अगर यहां पर फैला गया तो न जाने क्या हालात होंगे। 12 दिन पहले धारावी में कोरोना का पहला केस सामने आया था।
कोरोना संक्रमण के जो 15 नए केस धारावी से आए हैं उनमें 9 लोग एक शख्स के संपर्क में आए थे, जिसकी पहले ही कोविड-19 के चलते मौत हो चुकी है। इसके बाद अब अथॉरिटीज इस बात की पड़ताल करने में गहनता से जुट गई है कि आखिर और कौन-कौन इस महामारी की चपेट में यहां पर अब तक आया है।
शनिवार को कस्तूरबा हॉस्पीटल में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद धारावी में कुल मृतकों की संख्या 4 हो गई है। बुजुर्ग की 35 साल की बेटी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। धारावी की झुग्गियों में करीब 8 लाख लोग रहते हैं। पुलिस, नगर निकाय और स्वास्थ्य अथॉरिटीज बिना रुके इन इलाकों में काम कर रहे हैं ताकि लॉकडाउन का पालन कराया जा सके।