अमेरिका में 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान तीन लाख के करीब अधिक लोगों की मौत हुई है। इसमें कोविड-19 से मरने वाले मरीजों और अन्य बीमारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शामिल है। अब तक हुई तीन लाख मौतों में दो-तिहाई कोविड-19 बीमारी के चलते हुई है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पिछले साल की औसत संख्या की तुलना में 26 जनवरी और 3 अक्तूबर के बीच 2,99,028 अधिक लोगों की मौत हुई है।
सीडीसी ने मौतों की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर कोई विशेष स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि सीधे या परोक्ष रूप से कोरोना से हुई मौतों के चलते संख्या में वृद्धि का कारण हो सकती है। एजेंसी ने अतिरिक्त मौतों को विशिष्ट समय अवधि में मौतों की देखी गई संख्या और समान समय अवधि में मौतों की अपेक्षित संख्या के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया है।
सीडीसी ने पाया कि मार्च 2020 से हर हफ्ते अत्यधिक मौतें हुई हैं। 11 अप्रैल और 8 अगस्त को समाप्त सप्ताह में अत्यधिक मौतें अपने उच्चतम बिंदुओं पर पहुंच गईं। रिपोर्ट के अनुसार, सभी कारणों से होने वाली मौतों में सबसे बड़ी संख्या 25-44 आयु के वयस्कों के बीच था। कुल मौतों में इसकी हिस्सेदारी 26.5 फीसदी रही।
रिपोर्ट में दर्शाए गए डाटा से पता चलता है कि कुछ विशिष्ट नस्लीय और जातीय समूहों के बीच मौतों के अनुपात में वृद्धि हुई है। उदाहरण के लिए, हिस्पैनिक लोगों के बीच मौतों में वृद्धि देखी गई है। पिछले साल की तुलना में इस जातीय समूह में 53.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
सीडीसी ने हाल के सप्ताहों में हुई मौतों की अनुमानित संख्या को कम करके आंका है और जैसे-जैसे अधिक आंकड़े उपलब्ध होंगे, इसमें बढ़ोतरी होती जाएगी। अमेरिका में अब तक 2,20,000 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है।