लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिक बड़ी तादाद में संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रवासी श्रमिक 22.2 की दर से प्रभावित हो रहे हैं, जबकि प्रदेश में अभी तक संक्रमण की दर 2.6 फीसदी ही है। मंगलवार को 143 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक 4748 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक 2783 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
अब तक 565 श्रमिक कोरोना से संक्रमित
उन्होंने बताया कि आशा बहुओं की टीम ने अब तक करीब 4 लाख 76 हजार मजदूरों को सर्वे किया। इसमें 565 कोरोना वायरस के लक्षण वाले श्रमिक मिले। इनमें 117 श्रमिकों की जांच रिपोर्ट आई तो पता लगा कि इनमें 26 पॉजिटिव और 191 निगेटिव हैं। प्रवासी श्रमिक 9 गुना दर से संक्रमित हो रहे हैं।