बिजनेस। दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच 64 फीसदी भारतीय कारोबारी इस समस्या से पार पाने को तैयार हैं। एक सर्वे में बताया गया है कि दो तिहाई उद्योग मौजूदा संकट के बीच कारोबार जारी रखने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
जॉब साइट इंडीड के सर्वे में 39 फीसदी बड़े कारोबारियों का कहना है कि वे मुश्किलों से पार पाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। छोटे और मध्यम क्षेत्र के 3 फीसदी कारोबारियों ने कोरोना से जंग की तैयारी पूरी कर ली है। यह सर्वे देश के 10 बडे़ शहरों के 150 छोटे बड़े संगठनों के बीच कराया गया है। सर्वे बताता है कि उद्योगों ने तकनीक पर निर्भरता बढ़ा दी है।
50 फीसदी ने घटाए कॉन्ट्रैक्ट कर्मी
रिपोर्ट के अनुसार, 50 फीसदी कारोबारियों ने कॉन्ट्रैक्ट या फ्रीलांसर्स की संख्या को घटा दिया है। 36 फीसदी ने बताया कि उन्होंने फिलहाल नई नियुक्तियों को टाल दिया है और सिर्फ बेहद जरूरी कर्मचारियों की नियुक्ति ही कर पा रहे हैं।