लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए केस सामने आए। संक्रमण से 15 की जान गई। इसके साथ मरीजों की संख्या 7170 पर पहुंच गई। इनमें 4215 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कुल 2758 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। वहीं, झांसी में गांवों से लेकर शहरों तक टिड्डियों का आतंक है। जिला प्रशासन इन्हें भगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। लोगों के सलाह दी गई है कि तेज आवाज करें ताकि टिड्डियां वहां से दूर रहें। कुछ गांव वाले ढोल नगाड़े बजा रहे हैं। कुछ घरों में थालियां पीटकर डिड्डियां भगाई जा रही हैं।
वाराणसी में मुंबई से आए दो प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, प्रवासियों के संक्रमित मिलने से पूर्वांचल के गांवों में भी खतरा बढ़ गया है। वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही में कुल संक्रमितों की संख्या 639 तक पहुंच गई। वाराणसी 57, गाजीपुर में 86, जौनपुर में 149 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं।
टिडि्डयों के दल ने उत्तर प्रदेश के झांसी में तांडव मचा रखा है। परेशान किसान और प्रशासन टिड्डियों को भगाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं। उन्हें खदेड़ने के लिए कीटनाशक से लेकर डीजे तक और थाली से लेकर ढोल-नगाड़े तक का बजाए जा रहे हैं, लेकिन टिडि्डयों के झुंड हलाकान किए हैं। लाखों की तादाद में टिड्डियां झांसी तक पहुंच गई हैं। यह तीसरी बार है जब यहां टिड्डियों का दल पहुंचा है। यहां के किसान से लेकर शहर के निवासी तक टिड्डियों से परेशान हैं। लोगों के सलाह दी गई है कि तेज आवाज करें ताकि टिड्डियां वहां से दूर रहें।