एक कोरोना संक्रमित सांसद के संपर्क में आने के बाद से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। साल की शुरुआत में उन्हें कोरोना संक्रमण हो चुका है। इस दौरान वे आईसीयू में भर्ती भी रहे थे। हालांकि इस बार उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
उनके प्रवक्ता ने कहा, “वह डाउनिंग स्ट्रीट से काम करना जारी रखेंगे। जॉनसन ब्रिटेन सरकार की कोरोनावायरस से लड़ने की रणनीतियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री सभी नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है।”
ट्वीट कर दी जानकारी
बोरिस जॉनसन ने ये जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा, “आज मुझे एनएचएस टेस्ट और ट्रेस ने सूचित किया है कि मुझे सेल्फ आइसोलेट होना चाहिए, क्योंकि मैं एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हूं। मुझे कोई लक्षण नहीं हैं पर मैं नियमों का पालन करुंगा। मैं नम्बर 10 से काम करना जारी रखुंगा क्योंकि मैं सरकार की महामारी प्रतिक्रिया का नेतृत्व कर रहा हूं।”
नियमों के मुताबिक अब उन्हें 10 दिनों तक आइसोलेट रहना होगा।
गुरूवार को की थी सांसदों से मुलाकात
डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री जॉनसन ने सांसदों से मुलाकात की थी। इसमें कंजर्वेटिव पार्टी के एक सदस्य, ली एंडरसन अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी वजह से प्रधानमंत्री जॉनसन ने खुद को आइसोलेट किया है।
पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से सूचना दी गई थी कि उनके सबसे शक्तिशाली और ब्रेक्जिट रेफरेंडम के अनुभवी, डोमिनिक कमिंग्स, अगले महीने से उनके लिए काम नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री जॉनसन की पार्टी से ही उनपर काफी दबाव है। पार्टी का मानना है कि उन्हें 4 हफ्तों के लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए क्योंकि वह अर्थव्यवस्था के लिहाज से सही नहीं है। गौरतलब है कि उन्होंने इसी महीने, इंग्लैंड में लॉकडाउन की घोषणा की थी। 25 नवंबर को वह अपने वित्त मंत्री के ऋषि सुनक के साथ एक साल के ‘सार्वजनिक खर्च प्लान’ की घोषणा करेंगे। इस हफ्ते वह एक ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल प्लान’ की घोषणा करेंगा। 2050 तक ब्रिटेन में ग्रीन जॉब्स की संख्या बढ़ाना और शून्य कार्बन उत्सर्जन, इस प्लान का लक्ष्य है।