एक व्यक्ति की लापरवाही पूरे मोहल्ले पूरे शहर पर पड़ सकती है भारी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथााम के लिए 25 मार्च से पूरे देश मे लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन के तीसरे चरण मे सरकार की तरफ से देशवासियो को कुछ छूट देकर घरो से बाहर ज़रूरत के मुताबिक निकलने के लिए कहा गया है लेकिन 44 दिनो के लाक डाउन के बावजूद पूरे देश मे 30 जनवरी से लेकर अब तक कोरोना वायरस के मरीज़ो की सख्या 1 से बढ़ कर 52 हज़ार के पार पहुॅच गई है 30 जनवरी को भारत मे कोरोना वायरस का पहला मरीज़ पाया गया था लेकिन 30 जनवरी के बाद भारत मे कोरोना से संक्रमित मरीज़ो का आकड़ा इतनी तेज़ी से बड़ता चला गया जबकि 25 मार्च से पूरे देश मे लाक डाउन लागू करके देशवासियो को घरो मे रहने की हिदायत दी गई थी
बावजूद इसके कोरोना के मरीज़ो की संख्या मे तेज़ी से इज़ाफा होना बड़ी चिन्ता की बात है। पूरे देश मे अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई मौतो का आकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है भारत मे कोरोना से मरने वालो की संख्या अब बढ़ कर 1783 हो गई है। जान लेवा वायरस के बीच अपने दाख्त्विो का निर्वाहन कर रहे देश के डाॅक्टरो की मेहनत से कोरोना से संक्रमित 15 हज़ार से ज़्यादा मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है लेकिन कोरोना से मरने वालो का आकड़ा देशवासियो के लिए चिन्ता का विषय ज़रूर है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च से देश मे लाक डाउन की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कफर््यू की घोषण की थी देशवासियो ने जनता कफर््यू के एलान के बाद अपने अपको घरो के अन्दर बन्द कर एक जुटता का एहसास दिलाया और जनता कफर््यू को पूरी तरह से फल बनाया प्रयोग के तौर पर देश मे 24 घण्टो के लिए लागू किए गए जनता कफर््यू की सफलता के दो दिन बाद 24 मार्च की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश के नाम अपने सम्बोधन मे जनता को कोरोना वायरस की गम्भीरता बताते हुए उससे बचाव के लिए लाक डाउन का विकल्प बताया और पूरे देश मे 21 दिनो के लिए सम्पूर्ण लाक डाउन का एलान कर दिया।
रात 12 बजे से पूरे देश मे लाक डाउन लागू हुआ और जैसे पूरा देश अपनी जगह पर ठहर गया जैसे तैसे 21 दिनो का लाक डाउन का समय करीब आया लेकिन 19 दिनो के लाक डाउन की घोषणा सरकार की तरफ से करते हुए 21 दिनो के लाक डाउन को पूरे 40 दिनो के लिए लागू कर दिया गया । देश के 130 करोड़ लोग 40 दिनो तक कोरोना से जंग करते रहे लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे ।
40 दिनो का समय भी 3 मई को समाप्त हो गया लेकिन देशवासियो को लाक डाउन से निजात नही मिली और लाक डाउन की अवधि मे दो सप्ताह और जोड़ कर इसे 54 दिनो का कर दिया गया हालाकि लाक डाउन के 41वें दिन देश मे रहने वाले शराब के करोड़ो शौकीनो को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए शराब की दुकाने खोल दी 40 दिनो तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन 41वें दिन जब शराब की दुकाने खोली गई तो तमाम जगहो पर सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जिया उड़ती देखी गई। लाक डाउन के 44वें दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़को को देख कर ये कहा जासकता था कि लाक डाउन मे 50 प्रतिशत से ज़्यादा छूट लोगो को मिल गई है।
40 दिनो तक जिन दुकानो पर पूरी तरह से ताले लगे हुए थे उनमे से तमाम दुकाने खुली देखी गई सड़को गली मोहल्लो मे लोगो को भारी मात्रा मे देखा गया हालाकि ये कोई देशवासी अब नही कह सकता कि उसे कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे जानकारी नही है कोरोना वायरस की गम्भीरता को अब पूरा देश भलि भाति जान पहचान गया है ऐसे हालात मे सरकार ने भले ही 40 दिनो के बाद सख्ती कम कर दी हो लेकिन जनता को खुद ही अपनी और अपने आसपास के लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा वरना हमारी आपकी ज़रा सी लापरवाही न सिर्फ हमारे आपके लिए भारी पड़ सकती है बल्कि हमारे आपके पूरे परिवार पूरे मोहल्ले पर भी भारी पड़ सकती है।