लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार देर रात को 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 387 हो गई है। जो नए मामले सामने आए, उनमें सबसे ज्यादा 19 आगरा में, चार लखनऊ में और दो सीतापुर और एक मामला हरदोई से था। उधर, राज्य सरकार ने 15 जिलों के 100 से ज्यादा कोरोना हॉट स्पॉट में टोटल लॉकडाउन कर दिया है। हॉट स्पॉट वे इलाके हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। पूरे जिले को सील नहीं किया गया है।
- आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं।
- उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक चार मौतें हुई हैं। इनमें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और मेरठ से एक-एक हैं।