लखनऊ:/ कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्प्रेस का संचालन बंद कर दिया गया है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन 31 मार्च तक स्थगित की गई है। बता दें कि यूपी में अब तक कोरोना के 17 मामले आए हैं। वहीं सरकार के अनुसार अगर मुंबई में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी तो मुंबई जाने वाली ट्रेनों को भी निरस्त किया जाएगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर ये सूचना दी है। तेजस एक्सप्रेस का संचालन 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक स्थगित किया गया है। एडवांस बुकिंग के पैसे भी लोगों को वापस किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर मुंबई में रेलवे ने रोकथाम के लिए बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मध्य रेलवे ने जहां सभी ट्रेनों की एसी बोगियों की पुरानी चादरों को हटाकर उनकी जगह नई चादर मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। वहीं, मुंबई से नागपुर, पुणे और हावड़ा के साथ निजामुद्दीन आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित 23 ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। कोरोना का दायरा बढ़ा तो मुंबई से लखनऊ की ओर आने वाली ट्रेनों को भी रेलवे निरस्त कर सकता है।
*50 रुपये हुआ प्लेटफार्म टिकट*
चारबाग स्टेशन से रोजाना इन दिनों करीब 240 ट्रेनें गुजर रही हैं। जबकि जनता एक्सप्रेस सहित लगभग 60 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। गोमती एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सपे्रस और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्रियों के साथ उनके परिचित भी आते हैं। स्टेशन पर परिचितों के आने के कारण भीड़ अधिक हो जाती है। ऐसे में रेलवे इस भीड़ को कम करने के लिए 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट को 50 रुपये में बेचेगा। मंगलवार को ही रतलाम रेल मंडल में भी प्लेटफॉर्म टिकट की दर को बढ़ाया गया था। वहीं लखनऊ जंक्शन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये करने के लिए मंथन चल रहा है।
*शरीर का तापमान अधिक तो आधार नहीं*
कोरोना वायरस को देखते हुए आधार सेवा केंद्रों पर आधार नामांकन व संशोधन कराने वाले लोगों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। बायोमीट्रिक से पहले लोगों का इंफारेड डिजिटल थर्मामीटर से शरीर का तापमान लिया जाएगा। यदि जांच में किसी का तापमान 98.4 डिग्री से अधिक हुआ तो उसे आधार सेवा केंद्र से वापस कर दिया जाएगा