डेस्क। पश्चिम बंगाल में स्कूल और कॉलेज 10 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यह घोषणा की है। सूबे में लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। लॉकडाउन के दौरान शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमाम स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड डे मिल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड की तरफ से भी ऐसा किया जा रहा है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा दी जा रही है। तमाम लेक्चर ऑनलाइन अपलोड हो रहे हैं।
लॉकडाउन की वजह से तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और कई राज्यों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया है। नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को भी असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार भी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। कई राज्य सरकारों ने इसके लिए केंद्र से अनुशंसा भी की है। पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।