नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब भी जारी है, लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला सप्ताह समाप्त होने को है, मगर कोरोना के मामलों में अभी संतोषजनक कमी नहीं देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 59662 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 59662 केसों में 39834 एक्टिव केस हैं, वहीं 17847 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 731 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 19063 हो गई है।
लॉक डाउन में मिली ढील और लोगों द्वारा जिस प्रकार से लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इससे देश में भयानक परिस्थिति उमड़ कर सामने आने की संभावना है। सरकार द्वारा शराब बिक्री को लेकर दी गयी छूट से जिस प्रकार पूरे देश में लोग दुकानों पर टूट पड़े उससे देश मे कोरोना बम का धमाका होने तय प्रतीक हो रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या देश मे बढ़ती ही जा रही है। देश लॉक डाउन 4 की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है और कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारता ही जा रहा है।