नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पैर पसारता ही जा रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है, लेकिन कोरोना से जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं के जज्बे में कोई कमी नहीं आ रही है। कोरोना वायरस से जंग लड़ने वाले योद्धाओ को आज भारतीय सेना ने सलामी दी। जहां कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है वहां उन अस्पतालों पर वायु सेना द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि हम सभी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी ब्वॉय और मीडिया जो इस भयानक वैश्विक महामारी में देश की सेवा में लगे हैं उनका सम्मान करते हैं और देश की तीनों सेनाएं रविवार यानी आज तमाम कोरोनावायरस योद्धाओ को अपने-अपने अंदाज में सेल्यूट करेगी। उन्होंने यह भी कहा था की इस मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है इन कोरोनावायरस योद्धाओ से सीखना चाहिए।
भारतीय वायु सेना के चौपर ने दिल्ली पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा की। भारतीय वायुसेना के विमान C-130 ने चंडीगढ़ की सुखना झील के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया। देश के सशस्त्र बल पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाए जाएंगे। सेना अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस भी देगी।