मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंगलवार की दोपहर कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए। जिससे यहां अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। इसी बीच सोमवार रात दो संक्रमितों की मौत हो गई। इनका इलाज तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में चल रहा था। अब यहां मृतकों की संख्या पांच हो चुकी है। सीएमओ एमसी गर्ग ने कहा- हॉटस्पॉट वाले इलाकों से ज्यादा केस निकलकर सामने आ रहे हैं।
सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि, रामपुर जिले के टांडा निवासी वृद्ध मोहम्मद उमर का इलाज टीएमयू में चल रहा था। उमर को शुगर और हार्ट की समस्या थी। वहीं, मुरादाबाद के गोविंद नगर की रहने वाली 63 वर्षीय महिला शीला वर्मा की भी मौत हो गयी है। 9 अप्रैल को इनको टीएमयू में भर्ती कराया गया था। 11 दिन से लगातार इलाज चल रहा था। कोरोना की वजह से हार्ट फेल होने से शीला की मौत हुई है। दोनो के अंतिम संस्कार का प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।
इससे पहले मुरादाबाद के सरताज और डॉ निजामुद्दीन व सम्भल के कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमाती की मौत हो चुकी है। मुरादाबाद मंडल के मुख्यालय में मरने वालों की संख्या 5 हो गयी है। सीएमओ ने बताया कि, सोमवार की रात 58 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली। जिसमें 15 पॉजिटिव मिले। वहीं, मंगलवार की दोपहर 15 नए केस सामने आए। तीन के सैंपल रिपीट हुए हैं। इसमें 3 महिला और एक पांच साल का बच्चा भी है।