नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर जुटी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के लिए बुरी खबर है। ताजा मामले में पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक इमारत में रह रहे 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 18 अप्रैल को कोरोना का एक मरीज सामने आने के बाद अगले ही दिन इस इमारत को सील कर दिया गया था।
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कापसहेड़ा में DC कार्यालय के पास ठेके वाली गली की एक इमारत के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इमारत के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को इसे सील कर दिया गया था।
बता दें कि पिछले महीने 18 अप्रैल को इस इमारत में कोरोना का पहला मरीज मिला था, इसके बाद 19 अप्रैल को इमारत सील करने के बाद यहां रहने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे। अब जाकर शनिवार को इमारत में रहने वाले लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई है। 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।