मुम्बई। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार को राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। वहीं, एक दिन में 6741 नए मरीज मिले जबकि 24 घंटे में 213 संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को मुताबिक मंगलवार तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 67 हजार 665 हो गई जिसमें से 1,07,665 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार 695 हो गई।
राज्य में नए संक्रमित सामने आऩे के साथ ही बीते 24 घटे में 4500 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया। अब तक राज्य में एक लाख 49 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में सूबे में 6 लाख 98 हजार 845 लोग होम क्वारंटीन हैं जबकि 42 हजार 350 लोग संस्थागत क्वारंटीन है।
मुंबई में कोरोना के 969 नए मामले सामने सामने आए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 22,828 हो गई है। पिछले 48 घंटे में 70 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद शहर में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5402 हो गई है। यहां रिकवरी रेट 70 फीसदी है।