नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 922 नए केस मिले हैं और अब कुल मरीजों की संख्या 473105 हो गई है। इस दौरान 418 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 14894 हो गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 13012 लोग रिकवर हुए हैं और अब तक 2 लाख 71 हजार 697 मरीज इस वायरस को मात दे चुके हैं। एक्टिव केसों में 3492 का इजाफा हुआ है और अब 1 लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हैं।
इससे पहले बुधवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हो गई। भारत में लगातार छठे दिन संक्रमण के 14,000 से अधिक मामले सामने आए।
दुनिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो 95 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4 लाख 84 हजार मरीजों की जान जा चुकी है। अब तक 51 लाख लोग इस संक्रमण को हरा चुके हैं। सबसे अधिक 24 लाख 62 हजार संक्रमित अमेरिका में है। यहां 1 लाख 24 हजार लोगों की मौत हुई है तो ब्राजील में 11 लाख 92 हजार लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 54 हजार लोगों की सांसें थम चुकी हैं।