नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 447 नए मामले सामने आए हैं। अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कर्नाटक में एक और व्यक्ति की मौत
बंगलूरू में कोरोना वायरस के 66 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल से दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वो 10 अप्रैल से वेंटिलेटर पर थे। यह राज्य में कोरोना से 13वीं मौत है।
लखनऊ में 21 नए पॉजिटिव मरीज
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि कल परीक्षण किए गए 929 नमूनों में से 21 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।