मुरादाबाद। कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में डॉक्टर-रिटायर्ड एएनएम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी टीएमयू अस्पताल में दाखिल थे। एक दिन में तीन मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। मुरादाबाद के हॉटस्पॉट क्षेत्र असालतपुरा के निवासी डॉक्टर निजामुद्दीन ताजपुर सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर संविदा चिकित्सक के रूप में तैनात थे। यूनानी डॉक्टर आयुष विभाग से जुड़े थे।
50 वर्षीय डॉक्टर निजामुद्दीन को इसी महीने 10 अप्रैल को टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्हें जांच के लिए भेजा गया सैंपल पॉजिटिव आया था। रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। सोमवार की रात को मुरादाबाद की गोविंद नगर निवासी रिटायर्ड एएनएम शीला (63) ने भी दम तोड़ दिया। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गोविंदपुरी निवासी शीला को बीते 9 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। शीला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने से जिले के डॉक्टर हैरत में हैं। रविवार देर रात को ही रामपुर के टांडा निवासी 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उनके शव को टीएमयू में ही संरक्षित करके रखा गया था। सोमवार की देर रात उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रामपुर के टांडा में क्वारंटीन उनके बेटे की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे जौहर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के संपर्क में आए 24 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं जबकि 23 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
संभल जिले के नरौली में कोविड अस्पताल में सोमवार की सुबह पांच बजे बिजनौर जिले से कोरोना पीड़ित चार मरीज लाए गए। इनमें बिजनौर जिले में तैनात दरोगा की हालत अचानक बिगड़ने लगी। हार्ट में तकलीफ को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद स्थित टीएमयू में रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई गई है।
अमरोहा में सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।