प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 5 मई को तीन और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के मिलने से यहां के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। अब लोगों की प्रयागराज में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। संक्रमित इंजीनियर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब सास, भाई और उसकी भाभी भी संक्रमित मिले। मंगलवार को संक्रमित पाए गए तीनों मरीज पिछले दिनों लूकरगंज में कोरोना पॉजिटिव मिले आर्किटेक्ट इंजीनियर के रिश्तेदार हैं, जिन्हें लेवल वन हॉस्पिटल कोटवा बनी भेजा गया है। इस प्रकार प्रयागराज में कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।
आपको बता दें 30 अप्रैल को नासिक महाराष्ट्र से लौटकर आए पुरोहित निवासी कौंधियारा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके ठीक अगले दिन एक शहर के लूकरगंज निवासी आर्किटेक्ट इंजीनियर समेत चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे। तीन मई को इंजीनियर की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी। इस बीच इस दंपत्ति की हालत बिगड़ने पर हालत बिगड़ने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया था। 5 मई को इंजीनियर के भाई, भाभी और सास की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला कोरोना नोडल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।