कानपुर। कानपुर में हैलट अस्पताल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड-19 आईसीयू में सोमवार को जिस कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हुई थी, वह कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक के सैंपल की जांच जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई। विभाग ने उसके कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव दी है।
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। कर्नलगंज का रहने वाला कोरोना संदिग्ध रोगी का चुन्नीगंज स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां सुधार न हुआ तो रेड जोन क्षेत्र का निवासी होने की वजह से डॉक्टरों को कोरोना का शक हुआ।
इस पर शुक्रवार को हैलट रेफर कर दिया गया। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। सोमवार को हालत बिगड़ी और मौत हो गई। उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। रोगी को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कर्नलगंज के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।