लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। 20 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट को लेकर सरकार अभी कुछ तय नहीं कर पायी है। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि जिन जिलों में दस से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनको न खोलने के बारे में आज देर रात तक फैसला ले लिया जाएगा। वहीं सरकार की तरफ से बताया गया कि उप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1084 तक पहुंच गई है जिसमें 959 मामले एक्टिव हैं और 108 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अवस्थी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से उद्योगों को सशर्त खोले जाने को लेकर आज सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। पूरे प्रदेश में 50810 लोग होम डिलिवरी में जुटे हुए हैं। वहीं हॉटस्पॉट इलाकों में 1393 लोग होम डिलिवरी में जुटे हुए हैं। अभी तक 154784 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर आयीं थी जिनका निवारण किया गया है।
10234 मरीजों को क्वारैंटाइन में रखा गया
इस मौके पर उप्र के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1084 हो गई है जिसमें अभी 959 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 108 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1050 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं 10234 मरीजों को क्वारैंटाइन में रखा गया है।
राज्य में कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 28,484 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 27,262 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और 248 अंडर प्रोसेस हैं। प्रदेश में 66,764 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की। प्रदेश में कुल 31,072 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,234 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
108 हुए डिस्चार्ज, 17 की मौत
प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 17 मौतें हुईं हैं। इनमें बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मेरठ व मुरादाबाद जिले में 2-2 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में तीन मौतें रविवार को हुई हैं। वहीं अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। आगरा से 13, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 38, लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 4, मोरादाबाद से 1, प्रयागराज से 1, बरेली से 6, हाँथरस से 4, मेरठ से 15, महराजगंज से 6 व प्रतापगढ़ से 3 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।