नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 65 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4,528 लोगों की जान जा चुकी है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 3 लाख 81 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 13 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 48 लाख है।
दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में 19 लाख लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं। ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
बता दें कि ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं। अमेरिका समेत इन 13 देशों में कुल 48 लाख केस हैं।
इसके अलावा छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1 लाख पार जा चुका है। चीन टॉप-16 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-7 देशों में शामिल हो गया है।