नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सिसोदिया ने कहा, ‘स्कूलों को फिर से खोलना सिर्फ तकनीकी काम नहीं है, यह रचनात्मक कार्य है जो स्कूलों को नई और बड़ी भूमिका देगा। दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।’ दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से कैसे खोला जाए, इस विषय पर शिक्षा निदेशालय की बैठक के बाद यह घोषणा की। इससे पहले जारी किए गए आदेश में राजधानी के स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब 31 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।
इससे पहले सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के अधिकारियों ने कहा था कि दिल्ली में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जुलाई में स्कूल खोलने की संभावना कम ही है। बता दें कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 11 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। इसके बाद 29 मई से अन्य क्लास की कक्षाओं को भी बंद कर दिया गया।