नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पैदा हुई परिस्थितियों के चलते क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर डेक्कन (Air Deccan) ने अपना परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए यह भी कहा कि कर्मचारियों को इस अवधि के लिए अवैतनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है।
अपने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि वर्तमान वैश्विक और घरेलू हालात बेहद विपरीत हैं। भारतीय विमानन नियामक ने लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया हुआ है। ऐसे में कंपनी के पास अगले आदेश तक के लिए परिचालन बंद कर देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘बेहद भारी मन से मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कंपनी के सभी स्थायी, अस्थायी और अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को परिचालन बंद रहने की अवधि में अवैतनिक अवकाश पर भेजा जा रहा है।’
गौरतलब है कि एयर डेक्कन के पास 18-सीटों वाले चार विमान हैं, जिनके माध्यम से वह पश्चिम भारत में क्षेत्रीय उड़ानों का परिचालन करती है। कंपनी का मुख्य केंद्र गुजरात है। सिंह ने ई-मेल में कहा कि अगले सप्ताह कंपनी के विभाग प्रमुखों की बैठक होगी जिसमें चुनिंदा अधिकारियों की सेवा बरकरार रखने का फैसला लिया जाएगा, ताकि परिस्थितियां परिचालन के अनुरूप होते ही उड़ान सेवा वापस बहाल की जा सके।