इन दिनों IPL 2020 चल रहा है। जिसका लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इसका इंतजाम करना आयोजकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। क्योंकि महामारी के दौर में खास तौर पर इंतजाम करना पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसे लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने ये भी बताया कि अब तक उनका कोरोना टेस्ट कितनी बार हो चुका है।
प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आईपीएल के दौरान तो उनका जोश देखते ही बनता है। ऐसे में प्रीति ने महामारी के बीच आईपीएल के आयोजन के अपने अनुभव और इसके इंतजामात के बारे में बताया है। प्रीति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा कर इस बारे में बात की है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को कोरोना टेस्ट क्वीन भी बताया है।
प्रीति ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में प्रीति कोरोना टेस्ट करवाती दिखाई दे रही हैं। प्रीति के सामने पीपीई किट पहने मेडिकल स्टाफ की एक महिला खड़ी है जो उनका टेस्ट कर रही है। वहीं टेस्ट कराने के बात प्रीति जिंटा कहती दिखाई दे रही हैं कि ये महिला कोरोना टेस्ट करने के लिए बेस्ट पर्सन है क्योंकि वो बेहद संजीदगी से जांच करती हैं।
इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में प्रीति ने लिखा, ‘मुझसे हर कोई पूछता है कि आईपीएल टीम बायो बबल में रहना कैसा होता है। तो बता दूं कि ये 6 दिन के क्वारंटीन से शुरु होता है, कोविड टेस्ट हर 3 से 4 दिन में और बाहर नहीं जाना, सिर्फ हमारे कमरे, KXIP के लिए निर्धारित रेस्टोरेंट, जिम और जाहिर तौर पर कार में स्टेडियम। ड्राइवर्स, शेफ सभी बायो बबल में ही रहते हैं। इसलिए बाहर से कोई खाना नहीं, लोगों ने बातचीत नहीं।’
आगे प्रीति ने आईपीएल के आयोजन पर खुशी जताते हुए लिखा, ‘अगर आप मेरी तरह फ्री बर्ड हैं तो ये काफी मुश्किल है लेकिन फिर ये 2020 है। हमें इस बात पर खुश होना चहिए कि महामारी के बीच में आईपीएल आयोजित हुआ’। बता दें कि प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं। आईपीएल के समय में वो हमेशा पूरा ध्यान अपना आईपीएल पर ही लगाती हैं। साथ ही मैच को देखकर अपनीप्रतिक्रिया भी जाहिर करती हैं।