लखनऊ। कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जनपद लखनऊ को शत प्रतिशत सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए टेलर मेड 5 ट्रैक्टर माउंटेड मशीन नगर निगम को मा0 मंत्री श्री आशुतोष जी ने अपनी विधायक निधि से दी है।
आज मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम , जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश , ज्वाइंट सीपी श्री नवीन अरोड़ा व नगर आयुक्त श्री इंद्र मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी देकर उक्त मशीन स्कोर सैनिटेशन ड्राइव हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री मेश्राम ने बताया कि उक्त मशीनों में एक बार में 5000 लीटर सेनिटेशन केमिकल को स्टोर किया जा सकता है और मशीन के दोनों तरफ 100-100 मीटर की पाइप स्प्रे गन लगाई गई हैं, जोकि हाई प्रेशर के साथ मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स को भी सैनिटाइज कर सकती हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह मशीनें आज संक्रमण को देखते हुए बहुत उपयोगी है, विशेषकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जहां पर गाड़ियां सैनिटेशन हेतु अंदर नहीं जा सकती हैं वहां पर मुख्य सड़क पर ही मशीन को रोककर 200 मीटर से भी ज्यादा की दूरी की गलियों में अंदर तक जाकर मल्टीस्टोरी इमारतों को भी आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इन संसाधनों से पूरे शहर को बहुत ही कम समय में सेनेटाइज़ किए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल होगी।