फरीदाबाद। निकिता हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। उधर, इस घटना को लेकर शहर में दिनभर हंगामा होता रहा। आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर मृतका के परिजनों ने नेशनल हाईवे सहित अलग-अलग तीन जगह रोड जाम किया और मांग पूरी नहीं होने तक शव को लेने से मना कर दिया। प्रशासन से आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने का अश्वासन के बाद देर शाम परिजनों ने हाईवे से जाम खोला और उसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया। इस बीच मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
मुख्य अभियुक्त की पहचान तौसिफ निवासी सोहना, जिला गुरुग्राम तथा दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह ने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम भी गठित की गई है। क्राइम एसीपी अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी। परिजनों की मांग पर इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य कई तरह के गुप्त साक्ष्य पुलिस के पास हैं। उनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि सोमवार शाम बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देने के बाद अपनी सहेली के साथ अपने घर लौट रही थी। इसी बीच कॉलेज के ठीक पास में कार में सवार होकर आए युवकों ने निकिता को जबरन कार में खींचने का प्रयास किया। असफल रहने पर गोली मार दी थी।
धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या का लगाया आरोप
मृतका का पिता ने मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया है कि आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है। काफी समय से उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बना रहा था। जब उनकी बेटी ने धर्म बदलने से मना कर दिया तो आरोपी ने उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस में दर्ज मामले में हत्या का कारण रंजिश बताया गया है। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतका के पिता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने धर्म परिवर्तन करने वाली बात एफआईआर में जोड़ने का आश्वासन दिया है।
मंत्री मूलचंद शर्मा और एडीसी सतबीर मान मौके पर पहुंचे
मंगलवार सुबह से स्मार्ट सिटी जाम से जूझती रही। प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी समेत सख्त सजा दिए जाने की मांग करते रहे। सोहना रोड, बीके चौक व नेशनल हाईवे समेत सड़कों पर हंगामा रहा। दिनभर यातायात व्यवस्था चरमाए रही। गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। 24 घंटे बाद तक भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर ही परिजन शव लेने पर राजी हुए। इसके चलते शाम 6 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकिता का शव पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया।