लखनऊ। मौत का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस अब भारत में तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। यूपी के नोएडा, आगरा और लखनऊ में कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे गंभीर मामला नोएडा और आगरा में देखने को मिला है। नोएडा के एक स्कूल में 40 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी बच्चों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जबकि यहां पढ़ने वाले एक बच्चे पिता में सोमवार को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ आगरा में एक ही परिवार के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को केजीएमयू की जांच में इन सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी। जिसके बाद पीडि.तों को इलाज के दिल्ली भेज दिया गया। साथ ही अन्य परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर स्क्रीनिंग की जा रही है।
एक अन्य मरीज राजधानी लखनऊ में भी सामने आया है। लोकबंधु अस्पताल से इलाज करा रहे फैजाबाद निवासी रुखसार खान में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। रुखसार खान का सैम्पल केजीएमयू स्थित लैब भेजा गया है। मरीज को लोकबंधु अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। रुखसार काम के सिलसिले में दुबई गया था। जहां से वापस लौटने पर उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं।
दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में एक-एक मरीज
बता दें कि यूपी के अलावा दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में भी कोरोना से संक्रमित एक-एक मरीजा सामने आए हैं। इन सभी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज भी शुरू हो चुका है। लेकिन यूपी में स्थिति ज्यादा गंभीर दिख रही है। क्योंकि यहां अब तक 6 मरीजों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।