नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए 40 हजार से अधिक बुलेट प्रूफ जैकेट और सैन्य टुकड़ियों को लाने-ले जाने वाले 170 बख्तरबंद वाहनों की खरीद की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ ने कश्मीर में अपने जवानों को गोलीबारी, ग्रेनेड हमलों एवं पत्थरबाजी की घटनाओं से सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए करीब 80 मारुति जिप्सी वाहनों को दोबारा तैयार किया है और उन पर इन हमलों से हिफाजत करने में सक्षम परत चढ़ाई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के लिए बुलेट प्रूफ माध्यम आकार के कुल 176 वाहनों की खरीद की मंजूरी दी गई है और इनमें से हर एक वाहन में 5-6 जवान बैठ सकते हैं। ये वाहन सभी तरह के हमले झेलने में सक्षम हैं।
आपको बता दें कि ये वाहन ये कश्मीर घाटी में आतंक रोधी एवं विभिन्न राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात सीआरपीएफ ईकाइयों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।