वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस से प्रभावित ‘ग्रैंड प्रिंसेस’ क्रूज पर अलग किए गए चालक दल के भारतीय सदस्यों के संपर्क में है। वाशिंगटन स्थित दूतावास उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया करा रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ओकलैंड बंदरगाह पर लंगर डालने से पहले यह क्रूज कई दिनों तक कैलिफोर्निया के तट के करीब घूमता रहा था। आखिरकार सोमवार सुबह उसने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी की ओर बढ़ना शुरू किया था।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने मंगलवार को ट्वीट किया, हम ग्रैंड प्रिंसेस पर मौजूद भारतीय चालक दल की कुशलक्षेम को लेकर क्रूज की कंपनी और अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम उन्हें सभी तरह की आवश्यक सहायता मुहैया करा रहे हैं और उन्हें क्वारंटाइन किए जाने की अवधि पूरी होने के बाद भारत में उनकी वापसी की व्यवस्था करेंगे। इस क्रूज पर सवार 2,500 यात्रियों में से 21 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यूएसए टुडे के अनुसार, क्रूज के चालक दल के 1100 सदस्यों में से 500 से ज्यादा घर जा चुके हैं।