वुहान। 1 सितंबर 2020 को वुहान हाई स्कूल की स्थापना दिवस की सौंवीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस समारोह में अनेकों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में संक्रमण के ‘जीरो’ मामले होने के बाद नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन स्कूलों को खोला गया। फेस मास्क पहने बच्चे स्कूल में दोबारा दाखिल हुए। पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत यहीं से हुई थी।
करीब 14 लाख बच्चों ने यहां के 2800 किंडरगार्डेन, प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में दोबारा पढ़ाई की शुरुआत की। इससे पहले मई महीने में हाई स्कूलों को खोल दिया गया था। चेतावनियों के बावजूद स्थानीय मीडिया ने चीनी झंडे को फहराते हुए हजारों छात्रों के इमेज को ब्रॉडकास्ट किया। संक्रमण के नए मामले आने के बाद स्कूलों को वापस ऑनलाइन शिक्षा पद्धति अपनानी होगी और इसके लिए प्लान तैयार हो चुका है। छात्रों को स्कूल आने-जाने के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने के साथ ही सार्वजनिक वाहनों जैसे बस व ट्रेनों के इस्तेमाल से परहेज करने को कहा गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन में हुए संक्रमितों की कुल मौत 4600 का 80 फीसद मामला वुहान में है। यहां जनवरी के अंत में लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो माह से अधिक समय तक रहा। यहां सामूहिक टेस्टिंग कैंपेन भी मई में चलाया गया। अब चीन में वायरस संक्रमण कंट्रोल में है और देश में स्कूलों को धीरे-धीरे दोबारा खोला जा रहा है। मई में शंघाई और बीजिंग के स्कूलों को खोला गया था। हाल के दिनों में चीन में स्थानीय संक्रमण का मामला नहीं आया है।