लखनऊ। सोमवार की दोपहर नगर निगम के दस्ता ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दरिया वाली मस्जिद के तिकोनिया पार्क के अगल-बगल लगाए हुए दुकानदारों की दुकान तोड़ने के साथ ही गेट को भी तोड़ दिया गया था। जिसमें उस जगह एक मुतवल्ली का कहना था कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। लेकिन नगर निगम की जोनल अधिकारी का कहना था कि ये सरकारी जमीन है और इस पार्क का सुंदरीकरण होना है। जिसको देखते हुए इन दुकानदारों को कई बार नोटिस भी दी गई। लेकिन इन दुकानदारों ने इस जगह को छोड़ना उचित नहीं समझा था। जिसको देखते हुए ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर इस जगह के आस-पास से अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं दरिया वाली मस्जिद मामले पर आखिरकार देर रात तक मौलाना कल्बे जवाद साहब का बयान भी सामने आ गया है। जिसमें उन्होंने यूपी सरकार से अपील की है कि दरिया वाली मस्जिद के पास जो दुकानें और गेट गिराए गए हैं उनकी दुबारा तामीर करवाएं नहीं तो वह खुद मौके पर जाकर उन दुकानों के साथ गेट की तामीर करवाएंगे। इसके बाद आज डाक्टर कल्बे सिबतैंन साहब नूरी मियां एवं मौलाना सैफ अब्बास अन्य शिया समुदाय के लोग दरिया वाली मस्ज़िद में ज़मीन पे बैठकर एहतिजाज कर रहे है।और मस्जिद के गेट को फिर से तामीर करवाने की मांग कर रहे।