फांसी के सजा पाए निर्भया के गुनहगार आखिरकार सात साल, तीन महीने और तीन दिन बाद अपने अंजाम पर पहुंचेंगे। निर्भया के चारों दोषियों को शुक्रवार तड़के 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया जाएगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की ओर से फांसी टलवाने के लिए दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने दोषियों के वकील को अपने आवास पर बुलाया है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर 2:30 बजे सुनवाई होगी। वहीं, दूसरी ओर निर्भया की मां भी सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं।
दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इसकी सुनवाई कुछ ही देर में रात 2.30 बजे करेगा
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से मिलने के बाद दोषियों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। एपी सिंह ने कहा, ‘हम मौत के वारंट पर रोक और तत्काल सुनवाई की मांग कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं, कोर्ट खुला है और कार्य कर रहा है।’