लखनऊ। दिल्ली में दंगो के बाद जो स्थितियां बनी हैं और जिस तरह पिछले कई दिनो से वहां हालात खराब हुए हैं। उस पर धर्मगुरू चिंतित हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्म गुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दिल्ली के हालातों पर चिंता जाहिर की है।
खालिद रशीद ने कहा कि कि हम लोग दिल्ली के हालातों से परेशान हैं। वहां जल्द से जल्द अमन बहाल हो और सरकार से ये मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो। जो भी कसूरवार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। लोगों से भी इस बात की अपील है कि किसी के बहकावे मे न आए। अपने पड़ोसियों पर भरोसा रखे। लोग एक दूसरे के साथ रहे। मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करें। जिनके घरों में नुकसान हुआ है उसकी मदद करें।
खालिद रशीद ने कहा कि राजनेताओं के जहरिले बयानों पर कतई ध्यान न दे औऱ सरकार ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई करें। सरकार माहौल को खुशगवार बनाने में सहयोग करे। खालिद ऱशीद ने कहा ऐसे हालातों में हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। ये देश गंगा-जमुनी तहजीब के केंद्र रहा है, इसको हमेशा बनाए रखिये। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे।
आपको बता दें दिल्ली में जिस तरह से सीएए के खिलाफ और समर्थन कर रहे लोगों के एक दूसरे के सामने आ जाने के बाद से वहां हालात तनाव पूर्ण हो गए थे। दंगे में अबतक 34 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली के कई इलाकों में तनाव अभी भी कायम है। कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात है गृहमंत्री खुद मामले में नजर बनाए हुए है।