दिल्ली। राजधानी में कोरोना महामारी के कारण 19 महीने बाद कुछ शर्तों के साथ आज से पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक निजी और सरकारी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कोई भी स्कूल अभिभावकों पर बच्चों के स्कूल भेजने के लिए दबाव नहीं बना सकता है। अभिभावक अपनी मर्जी से बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इसके लिए उनसे स्कूल की ओर से भेजे गए गूगल फॉर्म पर सहमति ले ली गई है।
बीते सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से एक नवंबर से सभी निजी और सरकारी स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किया गया था। डीडीएमए ने आदेश में कहा था कि स्कूलों को कक्षा में 50 फीसदी से अधिक उपस्थिति नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना होगा।