दिल्ली। होली के त्योहार पर दिल्ली वालों ने पाबंदियों के बाद भी घर के बाहर जमकर होली खेली। बीते पांच दिनों में नियम तोड़ने पर दिल्ली के लोगों का 3.18 करोड़ का जुर्माना किया गया। अकेले होली वाले दिन 2758 लोगों का चालान काटकर 51.24 लाख का जुर्माना लगाया गया और 23.32 लाख रुपये वसूले भी गए।
राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की दर 2.36 फीसदी तक पहुंच गई है। दिवाली के समय जिस तरह कोरोना फैला था, उससे सबक लेते हुए सरकार ने होली पर सख्ती बढ़ा दी थी। होली के सार्वजनिक आयोजनों समेत सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर पाबंदी लगाई गई थी। सरकार ने बीते पांच दिनों में दिल्लीभर में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की।
बीते पांच दिन यानि 25 मार्च से लेकर 29 मार्च तक कुल 18,521 लोगों का चालान किया गया। इस दौरान इनपर 3.18 करोड़ का जुर्माना लगाया गया, जिससे 1.66 करोड़ रुपये मौके पर वसूल किए गए। आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक चालान उत्तरी दिल्ली में 3227 लोगों का किया गया, जिससे सबसे अधिक 64.34 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं सबसे कम चालान पूर्वी जिले में 809 लोगों का हुआ, जहां 16.18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नई दिल्ली इलाके में भी लोगों ने 45 लाख से अधिक रुपये का जुर्माना लगाया गया। दक्षिणी दिल्ली, जहां सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं, वहां 1413 लोगों का चालान किया गया और उनके ऊपर 27 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अभी नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई होती रहेगी।
कार्रवाई के बाद घटते गए चालान
होली से पहले जब जिलावार कोविड नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई शुरू हुई तो लोग में सुधार देखने को मिला। आंकड़े बताते है कि 25 मार्च को दिल्ली में 4018 लोगों का चालान करके 67.69 लाख का जुर्माना लगाया गया। लेकिन होली वाले दिन सिर्फ 2758 लोगों का चालान हुआ, जिसमें 28 फीसदी तक की कमी आई। वहीं जुर्माने की रकम भी घटकर 51.24 लाख रुपये हो गई, जिसमें 23.63 फीसदी की कमी आई है।