नई दिल्ली दिल्ली सरकार के ईंधन पर वैट बढ़ाने के बाद राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 1.67 रुपये और और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है। तेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये का होगा। पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह डीजल की नई कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी।
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है जबकि डीजल पर वैट लगभग दो गुना बढ़ाकर सिक्सटीन पॉइंट सेवन फाइव प्रतिशत से तीस प्रतिशत हो गया है। बता दें कि लॉक डाउन के चलते राज्य सरकारों के राजस्व में भारी कमी आई है। राज्यों को केंद्र से मिलने वाले जीएसटी का हिस्सा छोड़ दें तो उनकी आय का सबसे बड़ा जरिया शराब पर टैक्स, जमीन की रजिस्ट्री और पेट्रोल, डीजल से मिलने वाला वैट है। लॉक डाउन ने इन सभी जरियों को लॉक कर दिया है ऐसे में अन्य राज्य की तरह पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाना दिल्ली सरकार की मजबूरी है।