दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने विभागों एवं विभिन्न एजेंसियों को आगामी त्योहारी मौसम और सर्दियां के मद्देनजर कोविड-19 के खिलाफ एक गहन कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है।
सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) के प्रधान सचिव पी.के. गुप्ता ने गुरुवार को जारी एक सर्कुलर में कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों, निगमों और स्वायत्त निकायों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना शनिवार तक सौंपी जानी है।
केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव ने त्यौहारों और सर्दियों के मौसम के दौरान सभी राज्य सरकारों द्वारा गहन और केंद्रित कोविड-19 अभियान शुरू करने के बारे में गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक आहुत की थी। कैबिनेट सचिव और विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों ने प्रमुख बिंदु उल्लेखित किए जिन्हें अभियान में शामिल करना है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 2.85 लाख मामले
राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,438 पर पहुंच गई। यहां कोविड-19 के 2,920 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमण के कुल 2.85 लाख मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले 29 सितंबर को 48 संक्रमितों की मौत हुई थी जो 16 जुलाई के बाद एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या थी जब शहर में 58 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को 56,258 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 2,920 संक्रमित पाए गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 37 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,438 हो गई है। उपचाराधीन मामलों की संख्या 26,450 है।