बस्ती । मानसून के पश्चात डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारियांें को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक नोडल नामित करें जो डेंगू एवं वेक्टर जनित रोगों के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में प्रतिदिन प्रार्थना के समय जानकारी दें। विद्यालय परिसर एवं आस पास सफाई रखी जाय तथा पानी न जमा होने दें।
उन्होने निर्देश दिया है कि छात्र छात्राएं पूरी आस्तीन के डेªस पहनें। अनुपस्थित बच्चों में यदि कोई ज्वर से पीड़ित है तो प्रधानाचार्य तत्काल इसकी सूचना सीएमओ को देंगे।
उन्होंने निर्देश दिया है कि शहर में बने ओवर हेड टैंक की नियमित सफाई करायें। टंकियों का ढक्कन एयर टाइट रखा जाय। नगर पालिका द्वारा सफाई एवं कूड़ा निस्तारण की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय। नालियां जल बहाव वाली हो। मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करें। मलिन बस्तियों में सफाई करायें तथा वेक्टर जनित रोगी पाये जाने पर तुरन्त फागिंग करायें।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि चिकित्सालय में 10 बेड का मच्छरदानीयुक्त आईसोलेशन वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित रखें। फीवर हेल्थ डेस्क स्थापित करें डेंगू जाॅच की पुष्टि हेतु खून का नमूना लैब को भेजें तथा पुष्टि होने के बाद विवरण सीएमओ को भेजें। निजी अस्पतालों से भी डेंगू रोगी का विवरण प्राप्त करें।
उन्होनंे समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नागरिक सुरक्षा, सिचाईं, कृषि, सूचना, वन, रेलवे, भारत संचार, स्वयं सेवी संस्था तथा समस्त कार्यालय प्रभारियों को डेंगू एवं वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।